उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

नैनीताल घूम कर लौट रहे पुणे से आये पर्यटको का टेम्पू ट्रेवलर वाहन लाल मटिया मोड़ पर पलटा कल भी इसी जगह टेम्पो ट्रेवलर पलटा था,देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

ललित बधानी,कालाढूँगी:

कालाढूँगी।एक बार फिर कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर लालमिटिया मोड पर पुणे से आए पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर पलटा। लगातार दूसरे दिन लालमिटिया बैंड में ब्रेक फेल होने के कारण एक और टेंपो ट्रैवलर पलट गया।पर्यटक पुणे से नैनीताल घूमने आए थे और दिल्ली वापस जा रहे थे। 

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के बुलडोजर राज के विरुद्ध कल रामनगर विधायक के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए वन ग्रामों में व्यापक जनसंपर्क

बता दे कि कालाढूंगी से 2 किलोमीटर पहले ब्रेक फेल होने पर लाल मटिया बैंड पर टेंपो ट्रैवलर पलट गया। पुणे निवासी पर्यटक ने बताया ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। वही टेंपो ट्रैवलर में 8 वयस्क और 4 बच्चे सवार थे जो कि सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें 👉  देहदान के माध्यम से इंसान मृत्यु उपरांत भी समाज और मानवता की सेवा कर सकता है–मदन सिंह संयोजक साइना फॉर सोसाइटी

वही सूचना पाकर मौके पर पहुँची कालाढूँगी पुलिस व यातायात पुलिस ने हादसे के बाद लगे जाम को खुलवाया और यातायात व्यवस्था को सम्भाला।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस के मौके पर कॉर्बेट प्रशासन ने स्कूली बच्चों और ट्रेनी कर्मचारियों को पर्यावरण के सफाई कर्मी कहलाने वाले गिद्धों के महत्व और घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए जागरूक किया

वही कल भी इसी जगह पर टेंपो ट्रैवलर पलटने से 10 नागपुर निवासी पर्यटक महिलाये लहूलुहान हो गई थी जिनका उपचार अभी भी हायर सेंटर हल्द्वानी सुशीला तिवारी में चल रहा है।