उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

कॉर्बेट प्रशासन ने केक काट कर मनाया कॉर्बेट नेशनल पार्क का 88 वा स्थापना दिवस,इस मौके पर एक कार्यशाला भी की गई आयोजित।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने गुरुवार को कॉर्बेट नेशनल पार्क का 88 वा स्थापना दिवस सीटीआर सभागार में केक काट कर हर्ष उल्लास के साथ मनाया मनाया गया।इस मौके पर कॉर्बेट के अधिकारी,कर्मचारी, वन्यजीव प्रेमी, वॉडब्ल्यूएफ,नेचर गाइड,होटल व्यवसायी, जिप्सी चालक संघ,बार एसोसिएशन आदि सदस्यों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के 88वें स्थापना दिवस के अवसर पर फील्ड डायरेक्टर, कार्बेट टाइगर रिजर्व के कार्यालय सभागार में Corbett Establishment Day Ideathon Corbett @88 “Horizon Scanning and Future Planning” के सम्बन्ध में फील्ड डायरेक्टर, कार्बेट टाइगर रिजर्व की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उप निदेशक द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। तपश्चात डॉ० साकेत बडोला, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा टाइगर रिजर्व के इतिहास एवं वर्तमान तथा भविष्य में प्रस्तावित योजनाओं के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। इसी क्रम में वक्ताओं द्वारा निम्न विषयों पर अपने विचारों को प्रस्तुत किया गए ।

डॉ० हरेन्द्र बर्गली, डायरेक्टर, द कार्बेट फाउण्डेशन मानव वन्यजीव संघर्ष का प्रबंधन विषय पर टाइगर कंजरवेश फाउण्डेशन द्वारा कार्बेट तथा उससे लगे हुये क्षेत्रों में रोजगार सृजन, मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण एवं आजीविका उन्नयन के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर

कमल त्रिपाठी एवं टीम, आहना रिर्सोट Sustainable Tourism विषय पर किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों यथा ग्रामीणों के मध्य मेडिकल कैम्पस लगाये जाने की व्यवस्था, वेस्ट मैनेजमेन्ट एवं वॉटर मैनेजमेन्ट में किये जा रहे उत्कृष्ठ प्रयासों से अवगत कराया गया।

शंकर बर्थवाल, श्रम योग संस्था संरक्षण में समुदायों को शामिल करना विषय पर कार्बेट टाइगर रिजर्व के आस-पास के क्षेत्रों में समुदाय के साथ समनव्य स्थापित करते हुये बेहतरी की ओर अग्रसर प्रयासो से अवगत कराया गया।

अनिल कुमार सिंह, डब्लूडब्लू०एफ० कार्बेट टाइगर रिजर्व में अनुसंधान प्राथमिकताए विषय पर ना केवल बड़े वन्यजीव यथा टाइगर, हाथी अपितु छोटे वन्यजीवों जैसे कि लैपर्ड कैट, पैंगोलिन आदि पर भी रिसर्च प्राथमिकताऐं अवगत करायी गयी। कार्बेट टाइगर रिजर्व के आस-पास के क्षेत्र में समाजिक धारण क्षमता, लैण्टाना मैपिंग, ग्रासलैण्ड मैपिंग तथा आधारभूत संरचनाओं से वन एवं वन्यजीवों पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी रिर्सच की आवश्यकता बतायी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

विनय भार्गव, वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त Consarvation Priorities in larger Corbett Landscape विषय पर नंधौर, हल्द्वानी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग में चुनौतियों एवं समुदायों के साथ बेहतर समझ विकसित करने एवं समुदायों की सहभागिता से वन एवं वन्यजीव संरक्षण के विषय में अवगत कराया गया।

तदपश्चात् निदेशक सीटीआर द्वारा वेस्ट मैनेजमेन्ट, लिविंग विद टाइगर्स कार्यक्रम, ई०डी०सी० ग्रामों में सहभागिता बढ़ाने, कार्बेट टाइगर रिजर्व के आस-पास ध्वनि एवं लाईट प्रदूषण आदि विषयों पर उपस्थित प्रतिभागियों को अवगत कराया। डब्लू०डब्लू०एफ० से आये प्रतिनिधियों द्वारा Raptor Conservation विषय पर उपस्थित प्रतिभागियों को उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के विषय पर अवगत कराया।

कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के 88वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व के आस-पास के क्षेत्रों में मानव वन्यजीव संघर्ष के प्रभावित 48 प्रकरणों में ग्रामीणों को 20 लाख मुआवजा धनराशि वितरित की गयी। वक्ताओं एवं कार्बेट टाइगर रिजर्व के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं स्टाफ की उपस्थिति में कॉर्बेट निदेशक द्वारा 88वें स्थापना दिवस मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में उत्तराखंड प्रिमियर लीग 2024 का शुभारंभ किया

उपरोक्त कार्याशाला में निम्न अधिकारी ,कर्मचारी, वक्ता एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे,डॉ० साकेत बडोला, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर,दिगन्ध नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर, प्रकाश आर्या, प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर, नवीन चन्द्र पंत, प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ टाइगर रिजर्व मयंक तिवारी, सदस्य, राज्य वन्यजीव बोर्ड उत्तराखण्ड विवेक तिवारी, एस०डी०ओ०, कार्बेट टाइगर रिजर्व, अमित कुमार ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी,बिजरानी,बिन्दरपाल,एस०डी०ओ०,कार्बेट टाइगर रिजर्व,डॉ०दुष्यंत शर्मा,वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी ,कार्बेट टाइगर रिजर्व,भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, कार्बेट टाइगर रिजर्व,ललित मोहन आर्या, वन क्षेत्राधिकारी, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, कार्बेट टाइगर रिजर्व,डॉ० हरेन्द्र बर्गली, उप निदेशक, द कार्बेट फाउण्डेशन,कमल त्रिपाठी, आहना रिर्सोट, शंकर बर्थवाल, श्रम योग संस्था,अनिल कुमार सिंह, लैण्डस्केप कॉर्डिनेटर, डब्लू०डब्लू०एफ०,होटल ऐसोसिऐशन के प्रतिनिधि,योगेन्द्र मनराल, अध्यक्ष, नेचर गाईड ऐसोसिऐशन, जगदीश छिम्वाल, अध्यक्ष, कार्बेट जिप्सी वेलफेयर ऐसोसिऐशन,मनोज शर्मा, नेचुरलिस्ट,विनोद पपनै, वरिष्ठ पत्रकार, संजय छिम्वाल,राजेश भट्ट, रजत जोशी, जे०आर०एफ०, कार्बेट टाइगर रिजर्व, तरूण सिंह, जे०आर०एफ०, कार्बेट टाइगर रिजर्व, दयाल सिंह राणा, उप राजिक, शोध एवं अनुश्रवण रेंज, का०टा०रि०, संतोष बिष्ट, वन आरक्षी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, प्रेमा तिवारी, वन आरक्षी, कार्बेट टाइगर रिजर्व।