रुद्रपुर-केंद्र सरकार द्वारा किसान विधेयक बिल पारित किए जाने के बाद इस बिल पर किसान बहुत आक्रोशित है।भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई ने ऊधमसिंह नगर रुद्रपुर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा पीएम मोदी के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपा।

वही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया किसान विधेयक बिल किसानों के हित मे नही है।देश मे किसान पहले से ही बहुत परेशान है,जिस वजह से किसान आत्महत्या कर रहा है।इस बिल ने किसानों को और परेशानी में डाल दिया है।इसमें कॉरपोरेट और बिचौलियों का फायदा होगा।व्यापारी वर्ग किसानों की फसल को मन चाहे दामो में खरीदेगा।जिससे किसानों को नुकसान होगा।इस बिल से मंडी बोर्ड खत्म हो जायेगा।जिसके बाद किसानों का कोई अस्तित्व नही रह जायेगा।इस बिल के पारित होने से कालाबाज़ारी,जमाखोरी बढ़ेगी।केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया कृषक,उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक बिल किसी भी सूरत में किसानों को मंजूर नही है।अतः सरकार इस बिल को वापस ले जिस कारण आज मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई ने प्रदर्शन किया है,तथा बिल वापस लेने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा है।प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी माँग को नही माना गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







