उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

आग का विकराल रूप एक झोपड़ी में लगी आग ने मजदूरों की पूरी बस्ती जला डाली।

ख़बर शेयर करें

विकासनगर।भाउवाला क्षेत्र में खनन मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगने से पैंतालीस झोपड़ियाँ जलकर राख हो गयी।झोपड़ियों में आग लगने से मज़दूरो की झोपड़ियों में रखा सारा सामान राशन,कपड़े बिस्तर बर्तन आदि सब जल गया।इस भीषण अग्निकाण्ड में गनीमत यह रही कोई जनहानि नही हुई।दमकल विभाग की टीम जबतक पहुँच कर आग पर काबू पाती तब तक सारी झोपड़ियाँ जल कर राख बन चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  चुनौतियों को मात देकर खेल शक्ति बनकर उभरा उत्तराखंड  
देखिये वीडियो।


बताया जा रहा है कि भाउवाला में पंचायत की ज़मीन पर खनन व अन्य कार्य करने वाले मजदूर झोपड़ियाँ बना कर अपने परिवार के साथ यहाँ रह रहे थे।झोपड़ियों की संख्या पैंतालीस बतायी जा रही है।यानी पेंतालिस परिवार मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।

मंगलवार की दोपहर को एक झोपड़ी में अचानक आग लग गयी। तेज़ हव्वा चलने के कारण झोपड़ी में लगी आग की लपटों ने एक के बाद एक सभी पैंतालीस झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।और देखते ही देखते सभी झोपड़ियाँ जल कर राख हो गयी।झोपड़ियों में रखा मजदूरों का सभी सामान जल गया।

यह भी पढ़ें 👉  बाघ और अन्य जंगली जानवरों के आतंक से सुरक्षा को लेकर दूसरे दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा।

स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसने कुछ ही देर में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक झोपड़ियां और उनमें रखा सारा सामान आग में जल चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अभी से तैयारी शुरू करने को कहा।

इस हादसे के बाद मजदूरों के सामने खाने पीने और रहने का संकट खड़ा हो गया है। सभी मजदूर खुले आसमान के नीचे आ गये हैं। बहरहाल स्थानीय विधायक व प्रशासन द्वारा मजदूरों के लिये फोरी राहत की व्यवस्था की जा रही है कुछ स्थानीय लोगों ने मदद के लिये हाथ बढ़ाये हैं।