उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटन

कॉर्बेट जिप्सी वैलफेयर एसोसिएशन का अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी जारी।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट जिप्सी वैलफेयर एसोसिएशन के लोगो ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी अपना अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन जारी रहा।

कॉर्बेट जिप्सी वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा ने बताया कि उनके द्वारा डीएफओ रामनगर कुंदन कुमार को कई बार मौखिक व लिखित रूप से सीतावनी पर्यटन क्षेत्र और टेडा गेट से भण्डारपानी पीडब्ल्यूडी मार्ग में जिप्सी पर्यटन के सम्बन्ध में कई बार अवगत कराया गया है कि इस क्षेत्र में जिप्सी पर्यटन पूर्व की भाँति संचालित किया जाये, लेकिन विभाग के नकारात्मक रवैये के चलते क्षेत्र में जिप्सी पर्यटन पूर्व की भाँति नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यसचिव एवं समान नागरिक संहिता की नियमावली बनाने के संबंध में समिति के सदस्य की अध्यक्षा में हुई समीक्षा बैठक

उन्होंने कहाँ कि पूर्व में टेड़ा से सीतावनी ज़ोन पर भृमण पर कोई लिमिट नही थी लेकिन वन विभाग द्वारा इसको टेड़ा गेट से 50 सुबह की पाली में और पवलगड़ गेट से 50 जिप्सियां सुबह की और इतनी ही जिप्सियां शाम की पाली में कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुँचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली।

उसके साथ ही विभाग ने पर्यटकों को भण्डारपानी क्षेत्र तक भ्रमण पर भी रोक लगा दी है।जिसके कारण जिप्सी स्वामियों व रामनगर में जिप्सी पर्यटन के आने वाले पर्यटकों को निराशा हो रही है।कहा कि विभाग द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है और जिप्सियों का लिमिटेशन खत्म नही किया जाता तब तक उनका यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से रूद्रप्रयाग में आयोजित जागतोली दशज्यूला विकास महोत्सव-2024 कार्यक्रम को किया संबोधित।

उन्होंने इस क्षेत्र में पूर्व की भांति जिप्सी वाहनों का संचालन किए जाने की मांग की है ।इस दौरान अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा,
सचिव ललित नेगी,उपाध्यक्ष संतोष पपनै ,गिरिश धस्माना, जीतूअध्यक्ष अलीजयपाल ,सोनू ,दानिश ,प्रेम ,महेश ,भुवन फुलारा ,मुजाहिद,फरमान ,राजू ,नावेद नूर मोहम्मद,मोनी हुसैन आदि लोग मौजूद रहे‌।