उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटनसमस्या

विगत 31 दिसंबर को कॉर्बेट पार्क के ढेला– झिरना जोन में पर्यटकों की आवाजाही ठप करने को लेकर जबरन की गई गिरफ्तारियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रेसवार्ता कर कड़े शब्दो में निंदा की

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):जंगली जानवरों से इंसानों,फसलों मवेशियों को सुरक्षा देने तथा जंगली जानवरों के हमले में मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा तथा जंगली जानवरों के हमले में घायल के संपूर्ण इलाज की गारंटी व 10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने आदि मांगों को लेकर विगत 31 दिसंबर को कॉर्बेट पार्क के ढेला -झिरना जोन में पर्यटकों की आवाजाही ठप करने को लेकर दिए जा रहे धरने के बर्बर दमन व गिरफ्तारियों की गयीं तथा महिलाओं व आंदोलनकारियों को सड़कों पर घसीटा गया जिसका संयुक्त संघर्ष समिति कड़े शब्दों में निंदा करती है।भाजपा सरकार द्वारा धारा 144 लगाने तथा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने के बावजूद भी सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने बहादुरी के साथ दमन का सामना किया जिसके लिए क्षेत्र की जनता बधाई की पात्र है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समावेशी विकास मॉडल उत्तराखण्ड के लिए एक नया युग

उत्तराखंड में जंगली जानवरों- टाइगर, तेंदुए, हाथी,जंगली सूअर व बंदरों का आतंक चरम पर है। यहां के लोग जंगली जानवरों के हमले में रोज मारे जा रहे हैं और घायल हो रहे हैं परंतु उत्तराखंड का मुख्यमंत्री जनता की सुरक्षा की चिंता करने की जगह नीरो की तरह बंसी बजा रहे है। 

संघर्ष समिति की मांग है कि टाइगर, तेंदुआ, जंगली सूअर आदि जानवरों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1973 की संरक्षित अनुसूची एक से बाहर किया जाए तथा आबादी में घुसकर इंसानों की जान लेने वाले जंगली जानवरों को मारने का अधिकार प्रभावित जनता को दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुँचकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली।

वर्ष 2006 में मुख्य सचिव की संयुक्त संघर्ष समिति के साथ लिखित समझौता हुआ था कि जंगली जानवरों के हमले में घायल का समूचा इलाज सरकार की व्याधि निधि से कराया जाएगा इसके बावजूद भी अभी तक टाइगर के हमले में विगत 2 नवंबर को घायल अंकित के इलाज का खर्चा सरकार देने के लिए तैयार नहीं है जबकि उसे इलाज के खर्चे में 20 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। सरकार में अब तक मात्र ₹50 हजार ही दिए हैं जबकि सरकार के मंत्रियों और लाल बत्ती धारी नेताओं का खर्चा ही लाखों रुपए रोज का है। सरकार के मंत्री व अधिकारी बीमार होने पर मेदांता जैसे प्राइवेट 5 स्टार अस्पतालों में इलाज कराते हैं और जनता को सरकारी अस्पतालों में भी अब इलाज नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

समिति ने ग्राम पटरानी से ढेला स्कूल आने वाले बच्चों के लिए बस लगाने की मांग भी की है।31 दिसंबर के संघर्ष ने जनता के बीच में एक नई ऊर्जा का संचार किया है। आगामी रणनीति को लेकर 5 जनवरी को ग्राम कानिया में बैठक का आयोजन किया गया है।जनता की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी पत्रकार बंधुओ का आभार जताया।

पत्रकार वार्ता में ललिता रावत, महेश जोशी, सोवन तड़ियाल, ललित पांडे, प्रभात ध्यानी, संजय मेहता, रोहित रुहेला, मनमोहन अग्रवाल, बसंत कुमार, रमेश कुमार, तुलसी‌ आदि उपस्थित रहे।