उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादून

उत्तराखंड में आए भूकंप के झटको से कुमाऊं और गढ़वाल की डोल उठी धरती नेपाल रहा भूकंप का केंद्र

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):मंगलवार की दोपहर को आए भूकंप से धरती डोल उठी।भूकंप का असर पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक देखने को मिला।भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहदान के माध्यम से इंसान मृत्यु उपरांत भी समाज और मानवता की सेवा कर सकता है–मदन सिंह संयोजक साइना फॉर सोसाइटी


दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर आए भूकंप के झटको ने सभी को हिलाकर रख दिया।लोग घबराकर अपने घरों से भागकर बाहर निकल आए।भूकंप का असर राजधानी देहरादून,श्रीनगर,उत्तरकाशी,टिहरी,पौड़ी,नैनीताल,उधमसिंह नगर,चमोली समेत पूरे कुमाऊं मंडल में देखने को मिला।रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 रही।वहीं भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे नेपाल रहा है।भूकंप से कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती