उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

देश की जनता ने लोकसभा चुनावों में धर्म और नफरत की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया:उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी

ख़बर शेयर करें


रामनगर।उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने लोकसभा चुनाव में देश की जनता के द्वारा किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत न दिए जाने से स्पष्ट है कि जनता धर्म एवं नफरत की राजनीति को नकारते हुए जनता अपने वास्तविक मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मंहगाई का समाधान चाहती है।


उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की लखनपुर में पार्टी के वरिष्ठ सदस्य चिंताराम की अध्यक्षता एवं मोहम्मद आसिफ के संचालन में संपन्न बैठक में पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने भाजपा एवं मोदी सरकार की धर्म एवं नफरत की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है तथा जनादेश के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि जनता अपने वास्तविक मुद्दों बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार,महंगाई जैसे मुद्दों का समाधान चाहती है।
बैठक में भीषण गर्मी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि सार्वजनिक चौराहा पर ज्यादा से ज्यादा पानी केप्याऊ लगाए जाएं तथा रोडवेज स्टेशन में गर्मी से राहत देने के लिए यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्री टिन सैंड की व्यवस्था की जाए । बैठक में लखनपुर चुंगी में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने एवं नजूल भूमि की फ्रीहोल्ड दरें कम करने जिससे आम गरीब जनता फ्री होल्ड नीति का लाभ उठा सकें। बैठक में मनमोहन अग्रवाल, गोपाल असनोड़ा, लालमणि, सुनील पर्नवाल, प्रभात ध्यानी, मोहम्मद आसिफ, चिन्ता राम आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  दशज्यूला क्षेत्र की दशकों पुरानी सड़क की लंबित मांग अब हुई पूर्ण