उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

तेराह और चौदह वर्षीय दो कजिन ब्रदर पीरुमदारा क्षेत्र से लापता पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।पीरुमदारा के उदयपुरी चोपड़ा गांव से दो कजिन ब्रदर 23 जुलाई को लापता हो गए थे,काफी तलाश के बाद भी परिजनों को दोनो का कुछ पता नहीं चल सका है।परिजनों ने काफी तलाश के बाद बच्चो की गुमशुदगी पीरुमदारा पुलिस चौकी में दर्ज कराई है।जिसके बाद पुलिस दोनो बच्चो की तलाश में  जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन फिर बढ़ने का सवाल, सिस्टम फेलियर के कारण बढ़ रही देरी।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय अनंत बिष्ट पुत्र त्रिलोक बिष्ट निवासी उदयपुरी चोपड़ा,पीरुमदारा रामनगर,दीपांशु बिष्ट पुत्र अजय बिष्ट(14)वर्ष,निवासी रामनगर,दोनो ही कजिन भाई है दोनो ही दो दिन पूर्व उदयपुरी चोपड़ा से लापता हो गए।परिजनों ने दोनो बच्चो को मोहल्ले और रिश्तेदारों में काफी तलाश किया परन्तु दोनो का कुछ सुराग न मिल सका।अनंत के पिता की माने तो दोनो बच्चो को दो दिन पूर्व एम.पी.हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर के पास देखा गया था।बावजूद इसके दोनो ही बच्चो के परिजन  दोनो को ढूंढ–ढूंढ कर थक चुके है और काफी परेशान है।दोनो भी बच्चो की गुमशुदगी पीरुमदारा पुलिस चौकी में दर्ज कराई है।जिसके बाद पुलिस दोनो की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा पूर्व की भांति किए जाने वाली खेल गतिविधियों का आयोजन दौबारा प्रारम्भ करने का निर्णय संचालन समिति की बैठक में बनी सहमति

वहीं पीरुमदारा पुलिस चौकी प्रभारी  राजेश जोशी ने अपील की है कि यदि इन बच्चों के बारे में किसी भी सज्जन को कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को  उक्त नंबरों पर 6398872836/ 9411112876 /7060728401/ 8279628401/ सूचना देने की कृपा करें ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने कॉमन सर्विस सेंटर दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सीएसी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित।