उत्तराखंडगढ़वालचमोली

उत्तराखंड की ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का तीन दिवसीय मानसून सत्र हुआ शुरू।

ख़बर शेयर करें

गैरसैंण।आज बुधवार से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में तीन दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो चुका है।सत्र शुरू होने से पहले  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विधानसभा गैरसैंण ( भराड़ीसैंण) में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की।

यह भी पढ़ें 👉  मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मानव शरीर का अध्ययन करने के लिए 31 लोगो ने अपनी मृत्यु के बाद शरीर को दान करने के घोषणा पत्र पर किए हस्ताक्षर

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बुधवार को विधानसभा गैरसैंण ( भराड़ीसैंण) में  नेता प्रतिपक्ष  यशपाल आर्य से शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विधानसभा गैरसैंण ( भराड़ीसैंण) में दिवंगत विधायक शैलारानी रावत एवं पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

तीन दिवसीय मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी। अनुपूरक बजट के साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत आधा दर्जन विधेयक सरकार सदन में पेश करेगी।इस बार मानसून सत्र के लिए विधायकों ने 490 प्रश्न लगाए हैं. करीब 16 महीने बाद भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में विधानसभा का सत्र आयोजित हुआ है।