उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनराजनीति

उत्तराखण्ड सीएम का सस्पेंस आज विधायक मण्डल दल की बैठक में हो जायेगा खत्म।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिले हुए ग्यारह दिनों के बाद भी मुख्यमंत्री का चयन नही हो पाया।मुख्यमंत्री के लिए कई नामो पर विचार विमर्श की प्रक्रिया चल रही है।परन्तु अभी तक सीएम पर सस्पेंस बना हुआ है।सीएम का सस्पेंस आज भाजपा की विधायक मण्डल दल की बैठक में टूट के साफ हो जायेगा।जिसके बाद 23 मार्च को उत्तराखण्ड के नये सीएम शपथ ले सकते है।

उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री कौन होगा इसके लिए दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री के घर पर रविवार को बैठक हुई।जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई।इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह,राजनाथ सिंह और संगठन महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहे।बावजूद इसके उत्तराखण्ड के नये सीएम के नाम पर मुहर लग चुकी है।और आज विधायक मण्डल दल की बैठक के बाद नाम की घोषणा हो जायेगी।
बता दे कि सीएम पद की दौड़ में कई नाम चल रहे थे।उत्तराखण्ड के कार्यवाहक मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत,ऋतु खंडूरी और अनिल बलूनी के नामों पर चर्चा हुई।इस बैठक में सीएम के नाम का चयन भी हो गया परन्तु इस नाम को अभी गोपनीय रखा गया है।प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज देहरादून में होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए पहुंचेंगे।जहां मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री पद की दौड़ कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बनाम अनिल बलूनी के बीच सिमट कर रह गयी है।इन दोनों में से कोई एक उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री हो सकता है।सूत्रों के हवाले से माना जा रहा है कि भाजपा के राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी प्रदेश के नये सीएम हो सकते हैं?बहरहाल आज सीएम पर सस्पेंस खत्म हो जायेगा।सीएम के नाम की आज घोषणा होने के बाद नये सीएम 23 मार्च को शपथ ले सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मां बेटे सहित तीन की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर।