उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबराणी के पास हादसा नदी किनारे गिरा वाहन

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबराणी के पास फिर एक हादसा हो गया।एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी किनारे जा गिरा।वाहन में अकेला चालक ही सवार था।गनीमत रही की हादसे के समय एयर बैग खुल जाने से चालक की जान बच गई।

जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को वाहन संख्या UK-07TA-7331 डबराणी पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है ।जिसमें चालक सुखविंदर सिंह,निवासी देहरादून पटेलनगर सवार था। बताया जा रहा है कि चालक सुखविंदर सिंह इस वाहन से 7 जून को गंगोत्री यात्री लेकर आया था। आज सुबह यात्रियों को गंगोत्री में छोड़कर अकेले वापस जा रहा था,और वापस लौटते समय डबरानी के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर नदी की तरफ मुड़ गई।गनीमत रही कि वाहन पलटते हुए पत्थरों में अटक गया जिस कारण नदी में गिरने से बच गया।बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान गाड़ी का एयर बैग खुल गया जिसकी वजह से चालक बच गया उसको किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हमारा उदेश्य होना चाहिए- मुख्यमंत्री

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवाण,उत्तरकाशी