उत्तरकाशी।नाबालिग को भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने डामटा क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नाबालिग को बरामद किया।आरोपी युवक को नाबालिग के बयान और साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने पोक्सो और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बीती 08 जुलाई 2024 को थाना पुरोला में नाबालिग के परिजनों ने तहरीर दी कि उनकी नागालिग पुत्री कही चली गई,और वापस घर नहीं आई।पुलिस द्वारा परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत अभियोग पंजीकृत कर नाबालिग की तलाश में जुट गई।
इसके लिए पुलिस और एसओजी की टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए जांच के दौरान प्रकाश में आए युवक राहुल कुमार (21)वर्ष को आज डामटा से गिरफ्तार कर लिया गया और युवक के पास से नाबालिग को भी बरामद किया गया।नाबालिग के बयान और साक्ष्य के आधार पर अभियोग में धारा की बड़ोतरी करते हुए 64 BNS व ¾ पोक्सों अधिनियम की धारा को जोड़ दिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।जबकि नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट
2- कानि0 रोशन तोमर
3- म0कानि0 प्रिया
4- एसओजी टीम
रिपोर्ट:कीर्तिनिधि सजवान,उत्तरकाशी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें