उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटनसमस्या

सर्द ऋतु,क्रिसमस और नववर्ष के आगमन पर कॉर्बेट के बिजरानी रेंज की सुरक्षा में उठाए गए यह कदम…

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।

रामनगर(उत्तराखंड):शीतकाल,क्रिसमस पर्व और नववर्ष के आगमन को देखते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में वन्यजीवो की सुरक्षा के लिए कॉर्बेट प्रशासन की ओर से चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।जंगल और वन्यजीवो की निगरानी के लिए वनकर्मियों की गश्ती दल टीम,हाथी गश्त और ड्रोन आदि तकनीकी का सहारा लिया जा रहा।

कॉर्बेट से मिली जानकारी के मुताबिक सर्दियों का सीजन,क्रिसमस पर्व और नववर्ष के आगमन के मद्देनजर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के अंतर्गत जंगलों में असामाजिक तत्वों के प्रवेश को रोकने,वन्यजीवो का अवैध शिकार और वनों के अवैध कटान को रोकने के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने कमर कस ली है।दोनो ही इवेंट को देखते हुए जंगल की निगरानी के लिए वनकर्मियों के गश्ती दल को अलर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा धर्म संसद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

यह गश्ती दल जंगल में लम्बी दूरी की पैदल गश्त कर रहा है।इसके साथ वनकर्मियों का एक दल हाथी से गश्त कर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं,वहीं जंगल के ऐसे क्षेत्र जहां वनकर्मियों का जाना संभव नही हो सकता वहा ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।बताया जा रहा है, कि रात्रि एम्बुश आदि के रोस्टर तैयार कर नियमित रूप से गश्त करवाई जा रही है।कॉर्बेट के बिजरानी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी भानु प्रकाश हर्बोला द्वारा नियमित रूप से इसकी समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समावेशी विकास मॉडल उत्तराखण्ड के लिए एक नया युग

रेजलिपिक प्रमोद सत्यवाली द्वारा बताया गया कि बिजरानी रेंज के अर्न्तगत पहाड़ी वन क्षेत्र, जहां पैदल गश्त किया जाना सम्भव नहीं हो पाता है वहां भी रोस्टर तैयार कर ड्रोन तथा विभागीय हाथियों से गश्त करवाई जा रही है ताकि रेंज के अंतर्गत कोई भी क्षेत्र गश्त से बंचित न रह पाये। 

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान, आधुनिक मशीनों से होगा कैंसर मरीजों का इलाज

स्टाफ को शीतकाल के दौरान विशेष सर्तकता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में विशेष सर्तकता,मानव-वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण हेतु जागरूकता प्रसारित करने हेतु अंतर प्रभागीय गश्त सयुंक्त फ्लैग मार्ग भी आयोजित कराये जा रहे है।