उत्तराखंडकुमाऊंखेलनैनीताल

थॉमस कप विजेता लक्ष्य सेन का रामनगर में भव्य स्वागत पिता डीके सेन ने बताया रामनगर से भावनात्मक रिश्ता

ख़बर शेयर करें

रामनगर।थॉमस कप विजेता बैडमिंटन टीम के सदस्य लक्ष्य सेन के रामनगर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद रहा।कॉर्बेट सिटी बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में बनवारी मधुवन परिसर में हुए नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

गणेश रावत के संचालन में हुए समारोह में लक्ष्य सेन को फूलमालाओं और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उनके पिता डीके सेन, माता श्रीमती निर्मला सेन, बड़े भाई अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन का भी अभिनंदन किया गया। उनके पिता डीके सेन ने रामनगर के साथ भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए बताया कि लक्ष्य की सफलता की कहानी रामनगर से ही शुरू होती है। क्योंकि उन्होंने एक समय रामनगर में खूब बैडमिंटन खेला था। उनके पुराने जोड़ीदार और पारिवारिक मित्र संजीव मेहरोत्रा ने अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए रामनगर की समस्त जनता और खेलप्रेमियों की ओर से लक्ष्य को भविष्य में और भी बड़ी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी।लक्ष्य सेन ने कार्यक्रम में पहुंचे नवोदित खिलाड़ियों को कड़े अभ्यास, लगन और मेहनत करने का आह्वान किया और उनके साथ खूब फोटो खिंचवाए।

यह भी पढ़ें 👉  अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मां बेटे सहित तीन की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर।

इस दौरान संजीव मेहरोत्रा, सुमित लखोटिया, गणेश रावत, पवन गुप्ता, हिमांशु केडियाल, मिटेश्वर आनंद, देवेंद्र भट्ट, डॉ0 विजय अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, अनिरुद्ध, बीएस डंगवाल, नवीन तिवारी, राहुल भंडारी, सुरेंद्र चौहान, आनंद कडकोटी, विजय सिंह, दिनेश रावत, रमेश बिष्ट, गुंजन अग्रवाल, वीरेंद्र रावत शंकर अग्रवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।