उत्तरकाशी।एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।इस दुर्घटना में एक मासूम बेटा और मां सहित तीन की मौत हो गई। छुमरा से त्यूणी की तरफ आ रही थी कार रायगी मंदिर के पास खाई में गिर गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आल्टो कार संख्या UK-07-DD-5541 में सवार होकर ग्राम छुमरी से शादी में शिरकत कर त्यूणी आ रहा था। कार में छः लोग सवार थे।जब कार त्यूणी रास्ते पर रायगी मंदिर के पास पहुंची तो अचानक कार अनियंत्रित हो गई और लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई।सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची टीम ने स्थानीय।लोगो की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कार में सवार छः लोगो को रेस्क्यू किया।उपचार के लिए घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
चिकित्सालय में डॉक्टरों ने तीन लोगो मृत घोषित कर दिया,और तीन को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।कार दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति सूरत राम जोशी समेत एक वर्षीय मासूम सौरांश और उसकी मां अनिता की मौत हो गई।पुलिस द्वारा सभी मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।पुलिस इस हादसे को प्रथम दृष्ट्या कार चालक द्वारा वाहन से नियंत्रण खो देना मान रही है।पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
नाम पता मृतक——
01- सौरांश पुत्र उमेश निवासी ग्राम मेघाटू थाना त्यूणी उम्र – 03 वर्ष।
02- अनीता पत्नी उमेश निवासी ग्राम मेघाटू थाना त्यूणी उम्र – 30 वर्ष।
03- सूरत राम जोशी पुत्र टांगरू निवासी ग्राम मुंदोल थाना त्यूणी जनपद देहरादून उम्र – 78 वर्ष।
नाम पता घायल—–
01- इतिका पुत्री सहजराम निवासी ग्राम मुन्दोल थाना त्यूणी देहरादून, उम्र – 25 वर्ष।
02- मनीष नौटियाल पुत्र बारूदत्त ग्राम डगोली थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र – 25 वर्ष।
03- जयेन्द्र पुत्र पातीराम निवासी ग्राम चिल्हड़ तहसील त्यूणी देहरादून उम्र – 38 वर्ष।
रिपोर्ट–कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें