उत्तराखंडक्राइमगढ़वालहरिद्वार

तीन दरिन्दो ने नाबालिग के साथ किया कई दिनो तक सामूहिक दुष्कर्म इस घृणित कार्य को अंजाम देने मे महिला भी शामिल

ख़बर शेयर करें

रूड़की(उत्तराखंड):हरिद्वार जिले के अंतर्गत रुड़की  बहादराबाद क्षेत्र में तीन युवको द्वारा एक किशोरी से तीन दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है |किशोरी को परिचित महिला ने तीन युवको के हवाले कर दिया था | शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने किशोरी को रुड़की से बरामद किया है | परिचित महिला समेत चारो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है | 

बताया जा रहा है कि श्यामपुर इलाके के एक गाँव की रहने वाली किशोरी पिछले दो माह से बहादराबाद क्षेत्र में एक ठेकदार के पास दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रही थी | चार दिनों से उसका मोबाइल बंद जा रहा था| किशोरी के परिजनों की चार दिनों से बात न होने पर उन्हें चिंता सताने लगी और वह बेटी से मिलने बहादराबाद पहुँच गये | परन्तु उन्हें बेटी उनको वहाँ नहीं मिली तमाम खोजने के बाद आख़िरकार परेशान होकर परिजन बहादराबाद  पुलिस थाने पहुँचे | |पुलिस ने मामला श्यामपुर का बता कर उन्हें वहाँ भेज दिया | परिजनों ने श्यामपुर पुलिस थाने पहुँच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई |वहीँ चंडीघाट चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने किशोरी को रुड़की क्षेत्र से बरामद कर लिया| | 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सीएम धामी ने आयोजित रावण, लंका दहन एवं दशहरा मेला कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

किशोरी ने बरामदगी के बाद अपने साथ गुज़रे हैवानियत के उन तीन दिनों की दस्ता बतायी | जिसको सुनने के बाद परिजनों के पैरो तले की ज़मीन निकल गयी | किशोरी ने बताया कि परिचित महिला उसे रुड़की ले गयी और उस महिला ने उसे तीन युवको के हवाले कर दिया।जहाँ उन तीनो युवको ने उसके साथ कई दिनो तक सामूहिक दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी मां बेटे सहित तीन की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर।

यह सुनने के बाद परिजन बेटी को लेकर देव भूमि भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरनजीत सिंह पाहवा के पास पहुँचे और बेटी के साथ हुए जुल्म की घटना बतायी।जिसके बाद चरणजीत ने पीड़िता को ले जाकर चंडीघाट पुलिस चौकी ले जा कर शिकायत दर्ज करवायी।जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए किशोरी का मेडिकल परिक्षण करा कर आरोपी महिला समेत तीनो युवको के खिलाफ पोक्सो एक्ट के साथ ही विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जाँच महिला एस आई प्रियंका भारद्वाज को सौप है।चारो आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।