उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालपर्यटनसमस्या

वनाग्नि काल के दृष्टिगत कॉर्बेट प्रशासन ने ग्रामीणों संग एक गोष्ठी कर वनों को आग से बचाने की अपील

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक बटन पर क्लिक करे।पहाड़ टुडे पर विज्ञापन प्रसारित करने के लिए सम्पर्क करे।

रामनगर(उत्तराखंड):वनाग्नि काल वर्ष 2024 के दृष्टिगत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के अंतर्गत आमडंडा खत्ता में स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय ग्रामीणों और कॉर्बेट के अधिकारियों व कर्मचारियों की आज एक बैठक की गई।बैठक में वनों की अग्नि से सुरक्षा विषय पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार ने शुरू की अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की तैयारियां

जानकारी के मुताबिक बुधवार बिजरानी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी भानू प्रकाश होला का मौजूद अधिकारियों,कर्मचारियों व ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।जिसके बाद भानू प्रकाश होला द्वारा स्थानीय ग्रामवासियों को वन एवं वन्यजीवों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। वनों में आग की घटना उनके संज्ञान में आने पर तत्काल निकटवर्ती स्टाफ को सूचना देन हेतु अनुरोध किया गया ताक्ति तन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय ग्रामवासियों से वनों में अग्नि की रोकथाम के लिये बिजरानी रेंज के कर्मियों को सहयोग तथा पूर्व की भांति वनाग्नि काल वर्ष 2024 में भी सहयोग की अपील की गई। 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने रुद्रप्रयाग के स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में प्रतिभाग किया और 47. 43 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 1.23 करोड़ की अनेक योजनाओं का लोकार्पण किया।

इस दौरान चिन्ता राम, अध्यक्ष, आमडण्डा खत्ता ई०डी०सी० द्वारा भी स्थानीय ग्रामवासियों से वनाग्नि काल वर्ष 2024 में वनों की अग्नि से सुरक्षा हेतु अपील की गई तथा स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने लोहियाहेड हेलीपेड व कैम्प कार्यालय खटीमा में जनता से संवाद कर सुनी जनसमस्याए। अधिकारियों को दिये जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश

बैठक में भानु प्रकाश हर्बोला, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, नवीन चन्द्र पपनै, वन दरोगा / सचिव, कु० मानसी अरोरा, वन दरोगा, मोहन चन्द्र उप्रेती, वन आरक्षी तथा चिन्ताराम, अध्यक्ष, ई०डी०सी० आमडण्डा खत्ता आदि उपस्थित रहे।