उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुल सचिव की कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलटी

ख़बर शेयर करें

श्रीनगर।हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव की कार दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। इस हादसे गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव बाल-बाल बच गये।कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी श्रीनगर से देहरादून जा रहे थे,तीन धारा के पास यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त संघर्ष समिति का 14 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का निर्णय यह है वजह....

बताया जा रहा है कि तीन धारा के पास शिव मंदिर से थोड़ा आगे एक एम्बुलेंस गलत दिशा में आ रही थी, उसी को बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर बीच रास्ते में पलट गई।वहां से गुज़र रहे यात्रियों ने कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूरी को गाड़ी से बाहर निकाला और यात्रियों की सहायता से पलटे वाहन को सीधा किया।इस दुर्घटना में कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी को हल्की चोटें आईं हैं।कार में कुल सचिव के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी,उन्हें भी हल्की फुल्की चोटे आयी है।

यह भी पढ़ें 👉  दशहरा, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अन्याय पर न्याय की विजय का प्रतीक है।


इसके बाद कुलसचिव व उनकी पत्नी दूसरे वाहन से देहरादून के लिए रवाना हुए।गनीमत रही कि कार बीच सड़क पर ही पलटी यदि कार थोड़ा इधर-उधर होती तो एक हज़ार गहरी मीटर खाई में गिर सकती थी,और बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।