
गोवा।गोवा के पर्यटन केंद्र अरपोरा में शनिवार देर रात एक भयावह हादसा हो गया। एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग में 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा रात लगभग 12 बजे हुआ, जब क्लब में भीड़ मौजूद थी।

सूचना मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो मौके पर पहुँचे। सीएम ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और 3-4 पर्यटक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि “तीन लोगों की मौत जलने से और बाकी की मौत दम घुटने से हुई है। पूरे मामले की जांच होगी और दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी का शक
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि नाइट क्लब में फायर सेफ्टी मानकों का पालन नहीं किया गया था। दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरी रात घटनास्थल पर मौजूद रहे। फोरेंसिक टीम सुबह आग लगने की वास्तविक वजह का पता करेगी।

किचन से भड़की आग, रसोई क्षेत्र से मिले सबसे ज़्यादा शव
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि कुल 23 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें अधिकतर क्लब में काम करने वाले कर्मचारी थे। शुरुआती जांच के मुताबिक आग ग्राउंड फ्लोर की किचन से शुरू हुई और तेजी से दूसरे हिस्सों में फैल गई।
भागने की कोशिश में दो लोग सीढ़ियों पर ही गिरकर जान गंवा बैठे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
सीएम सावंत का सख्त संदेश—लापरवाही बर्दाश्त नहीं

सीएम सावंत ने X पर पोस्ट कर कहा—
“आज का दिन गोवा के लिए अत्यंत दुखद है। अरपोरा में लगी विनाशकारी आग में 23 लोगों की जान चली गई। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। जांच के आदेश दे दिए हैं। यह पता लगाया जाएगा कि क्या फायर सेफ्टी और बिल्डिंग नियमों का पालन किया गया था। जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन ने नाइट क्लब को सील कर दिया है। पूरे मामले ने गोवा में नाइटलाइफ़ सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




