उत्तराखंडउधम सिंह नगरकुमाऊंक्राइम

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा मानव तस्करी कर रहे गैंग को दबोचा तीन महिलाये आठ पुरुष हिरासत में दो अभियुक्त फरार।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर।जनपद के बाजपुर में पुलिस की एन्टीह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए।मानव तस्करी गैंग को रँगे हाथों दबोच लिया।यह गैंग 80हज़ार रुपये में युवती की खरीद फरोख्त कर रहे थे।जिन्हें धरदबोचा गया मौके से तीन महिलाओं व पाँच पुरुषों को गिरफ्तार किया है।जबकि दो व्यक्ति भागने में कामयाब रहे।

प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट के निरीक्षक बसन्ती आर्य के अनुसार सूचना प्राप्त हुई थी कि काशीपुर बाजपुर क्षेत्र में कुछ महिलाओं व पुरुषों द्वारा दलाल (बिचौलिया) बनकर युवतियों की खरीद फरोख्त काफी समय से कर रहे है। आज एक युवती को हरियाणा में 80,000 रुपये ( अस्सी हजार रुपये) में बेचा जा रहा है। जो बाजपुर रेलवे स्टेशन पर खरीद व बेचने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान, आधुनिक मशीनों से होगा कैंसर मरीजों का इलाज

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी टांडा उज्जैन उ0नि0 जितेन्द्र कुमार को साथ लेकर एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम द्वारा संयुक्त पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन बाजपुर में दबिश देने पर मौके से 05 युवकों सहित 03 युवतियों को मानव तस्करी करते पकड़ा गया। जिसमें 02 युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो । पकड़े गये युवको द्वारा बताया गया कि वह हरियाणा से 80,000 रुपये में युवती को खरीदने के लिए बाजपुर आये थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समावेशी विकास मॉडल उत्तराखण्ड के लिए एक नया युग

मौके पर युवती द्वारा बताया गया कि इन पकड़े गये युवक युवतियों द्वारा जबरन मेरा 80,000 रुपये में सौदा कर मुझे हरियाणा ले जाया जा रहा है।फरार हुए दोनों व्यक्ति पैसा लेकर भाग गये हैं। मौके पर घटना में प्रयोग किये गये एक वाहन मारुती ईको कार व एक मोटर साईकिल स्पैलण्डर भी बरामद हुई है।पकड़े गये व्यक्तियों में से एक युवती लक्ष्मी पत्नी मलकीत सिंह निवासी गंगानगर तिकोनिया जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 हाल निवासी प्रीत बिहार रुद्रपुर उ. सि. नगर जो थाना रुद्रपुर में पंजीकृत एफ.आई.आर.नं. 428/21धारा 279/337/353/ 370 भा.द.वि. में वांछित अभियुक्ता है। उक्त व्यक्तियों को मौके पर मानव तस्करी करते पाये जाने पर मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना बाजपुर में धारा 370/506 भा.द.वि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।