उत्तराखंडगढ़वालपौड़ी गढ़वालविवाद

व्यापारियों के दो गुट आपस मे भीड़े जमकर चले लात घूँसे

ख़बर शेयर करें

पौड़ी।मामूली कहासुनी से विवाद इतना बढ़ गया कि व्यापारियों के दो गुट आमने सामने आ गये और जमकर लात घूँसे चले।मामला पौड़ी गढ़वाल जनपद के श्रीनगर मुख्य बाज़ार का है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।घटना बीती रात बुधवार की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आपदा प्रबन्धन विभाग की बैठक ली।
देखे वीडियो।

बुधवार देर रात पौड़ी के श्रीनगर के गोला बाज़ार में व्यापारियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी।कहासुनी इतनी बड़ी की वह मारपीट में बदल गयी।व्यापारियों के दो गुटों में जमकर लात घूँसे चले।काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा जिससे बाज़ार में अफरा-तफरी मच गयी।इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से श्रीनगर कोतवाली में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।व्यापारियों की आपसी मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

यह भी पढ़ें 👉  किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए वैल्यूचैन सिस्टम को मजबूत बनाया जाए–सीएम धामी