उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालविवाद

युवतियों के दो गुट आपस मे भिड़े वीडियो हुआ वायरल।

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी।युवतियो के दो गुटों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो हल्द्वानी के हीरा नगर स्थित योगा पार्क के बाहर का बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में थप्पड़,लात,डंडा चलाती हुई युवतियाँ जमकर एक दूसरे से भिड़ती दिखाई दे रही है। वहाँ मौजूद लोग इस लड़ाई का वीडियो बना कर सोशल प्लेट फार्म पर वायरल कर दिया जो सुर्खियाँ बटोर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के बुलडोजर राज के विरुद्ध कल रामनगर विधायक के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए वन ग्रामों में व्यापक जनसंपर्क
देखे वीडियो


हल्द्वानी कोतवाली के हीरानगर स्थित पुलिस चौकी के अंतर्गत योगा पार्क के बाहर रविवार की शाम को युवतियो के दो गुट आपस मे भिड़ पड़े।वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि पहले युवतियों के ग्रुप में कहासुनी हुई फिर मामला हाथापाई तक पहुँच गया।युवतियो की इस लड़ाई में लात,थप्पड़,समेत डंडे का भी इस्तमाल हुआ।मौके पर पहुँची पुलिस को देख मामला स्वयं ही शांत हो गया।युवतियों के इस झगड़े में किसी को कोई गम्भीर चोट नही लगी।
वहाँ मौजूद लोगों ने इस लड़ाई को बीच-बचाव करने की बजाय लड़ाई का भरपूर आंनद लेते हुए वीडियो बनाई फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।पहले भी इस क्षेत्र में युवकों और दुकानदारों के बीच झड़प हो चुकी है अब युवतियों के गुटों का भिड़ना सुर्खियाँ बना हुआ है।वही इस मामले में एसपी सिटी का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे लोगो को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाएगी।