उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूनराजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड प्रस्तावित दौरे का अपडेट

ख़बर शेयर करें

पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को प्रेस करे।

देहरादून(उत्तराखंड):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है।पीएम मोदी कब कहां और किन से मिलेंगे उनका पूरा कार्यक्रम यह है।

पीएम नरेंद्र मोदी 12 अक्तूबर को सबसे पहले जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे, उसके उपरांत सीमांत क्षेत्र जोलिकांग जाकर वहां की आइटीबीपी चौकी में जवानों से मुलाकात करेंगे । 

यह भी पढ़ें 👉  महिला एकता मंच ने महिलाओ के साथ बढ़ते अपराधो पर रोक लगाने की मांग को लेकर मालधन क्षेत्र में जुलूस निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया

पीएम मोदी वहां स्थानीय ग्रामीणों के उत्पाद को देखेंगे एवं उनसे चर्चा करेंगे, साथ ही वहां से आदि कैलाश के भी दर्शन करेंगे । 

उसी दिन वह पिथौरागढ़ में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वह सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे । 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने देहरादून में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तराखण्ड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विदेश सम्पर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

पीएम चंपावत स्थित मायावती आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे एवं 13 अक्तूबर को प्रात: प्रस्थान करेंगे ।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और सशक्त प्रधानमंत्री के आने से पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं अपितु समस्त उत्तराखंड में खुशी की लहर है । मोदी जी के राज्य से लगाव और यहां के विकास के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को देखते हुए देवभूमि में उत्साह का माहौल है । लिहाजा उम्मीद है कि वह राज्य के विकास को लेकर मार्गदर्शन देने के साथ नई योजनाओं की सौगात भी देंगे ।