उत्तराखंडक्राइम

उत्तराखंड दोस्तो के साथ घूमने आया आकाश दोस्तो ने ही मार डाला

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड:दिल्ली से हरिद्वार ऋषिकेश अपने दोस्तो के साथ घूमने आये आकाश शर्मा की उसी के दोस्तो ने हत्या कर दी।दोस्तो ने शव को गंग नहर मे फैंक कर वापस घर चले गये।दिल्ली पुलिस ने दोस्तो से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या की बात कुबुली और आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की टीम ने उत्तराखंड पुलिस की मदद से शव को बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहदान के माध्यम से इंसान मृत्यु उपरांत भी समाज और मानवता की सेवा कर सकता है–मदन सिंह संयोजक साइना फॉर सोसाइटी


पुलिस की माने तो 19जून को आकाश शर्मा (23)निवासी 701-ई ब्लाक वाइल डेयरी, कुतुब विहार, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली।अपने चार दोस्तो के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार व ऋषिकेश घूमने निकला था।परिजनो को जानकारी थी की आकाश अपने दोस्तो के साथ उत्तराखंड घूमने गया हुआ है।आकाश के दोस्त वापस दिल्ली पहुँचे तो उनके साथ आकाश नही थी।परिजनो ने जब उसके दोस्तो से पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब न दे सके जिस कारण परिजनो को बड़ी अनहोनी घटित होने की आशंका हुई।परिजनो ने दिल्ली स्थानीय थाने को इस सम्बंध मे अवगत कराया।जिसके बाद पुलिस ने चारो आरोपियों को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ की तो उन्होने बताया की आकाश शर्मा उनके साथ घूमने गया था।रास्ते मे किसी बात को लेकर आकाश से उनका विवाद हो गया।जिस कारण उसकी हत्या कर दी आकाश के दोनो हाथ पीछे बाँध कर उसे गंगनहर मे फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देश में महिलाओ के साथ बढ़ते अपराधो के विरुद्ध महिलाओ ने जुलूस निकाल कर जताया रोष


आरोपियों की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की एक टीम शनिवार को मंगलौर कोतवाली पहुँची,और स्थानीय पुलिस की मदद से गंगनहर मे सर्च ऑपरेशन चलाया गया।आकाश शर्मा का शव आसफनगर झाल से बरामद हुआ।मृतक के सर पर चोट के निशान थे,और उसके हाथ पीछे बँधे हुए थे।