उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ से शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों को ले जा रहा वाहन मणि के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलटा।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ले जा रह मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।हादसे में चालक समेत वाहन में बैठे सभी लोग घायल हो गए।सभी घायलों को 108 एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ भिजवाया गया है,जहां उनका उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 7:30 बजे मैक्स वाहन संख्या UK 10-TA-0255 चिन्याली सौड़ से मणि को जा रहा था।वाहन में शिक्षा विभाग के शिक्षक और कर्मचारी यात्रा कर रहे थे।जब वाहन छोटी मणि नैल के पास पहुंचा तो अचानक वाहन चालक का नियंत्रण खो गया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतो में पलट गया।इस हादसे में चालक समेत अन्य लोग भी घायल हो गए ।

यह भी पढ़ें 👉  100 करोड़  की लागत से ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन लोगो को मिलेगा रोजगार ।

सूचना पाकर चिन्याली सौड़ और धरासू पुलिस, एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंची सभी घायलों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है।हादसे में गनीमत रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  गोवंशीय पशुओं जानकारी के सम्बन्ध में डैशबोर्ड एवं ऐप जल्द होगा लॉन्च–मुख्य सचिव

घायलों का नाम पता इस प्रकार है।

1- देवेंद्र सिंह चौहान पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी गढ़वाल गाड़ ( चालक)

2- प्रियव्रत जगूड़ी 54वर्ष निवासी चिन्यालीसौड़ अध्यापक

यह भी पढ़ें 👉  बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा चालक की मौत

3- पूलम भंडारी उम्र 55 वर्ष

4- अरविंद भंडारी 53 वर्ष

5- अरुण मटवान 28 वर्ष

6- संदीप थपलियाल 23 वर्ष

7- लोकेंद्र पैन्यूली 54 वर्ष 

8- संतोष भट्ट 32 वर्ष 

9- जयदेव पैन्यूली 48वर्ष लैब सहायक 

10- महेश अवस्थी 50 वर्ष अध्यापक

11- रावत शिक्षक निजी विद्यालय गढ़वाल गाड।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।