उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालसमस्या

उत्तरकाशी पुलिस का नशे के खिलाफ जंग में अभियान उदयन रंग लाया इस अभियान में जनप्रति निधि व ग्रामीण भी पुलिस के साथ जुड़े

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखंड):नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान “उदयन” में अब कई गांवों के ग्रामीण जुड़ गए है।ग्रामीणों ने नशे के कारोबार को मिटाने के लिए पुलिस विभाग का साथ देने के लिए लिखित रूप में संकल्प लिया है।हर संभव साथ देने का वादा किया है।जिसका परिणाम यह हुआ कि प्रतिबंधित भांग, अफीम व अन्य नशीले पदार्थों की खेती को ग्रामीणों ने स्वयं ही नष्ट कर दिया।

बयान–सुरेंद्र सिंह भंडारी,पुलिस उपाधिक्षक,उत्तरकाशी

बता दे कि नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उदयन अभियान में पुलिस के साथ ग्रामीणों का जुड़ना रंग लाया है।गाजणा क्षेत्र के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि अवैध खेती के विनष्टीकरण की कार्यवाही में स्वयं आगे आ गये हैं। क्षेत्र के भडकोट, सटियालधार, कमद, ठाण्डी, बागी, जालंग, कुमारकोट, नेपड, पोखरियाल गांव, न्यूगांव, न्यूसारी, बडेथ, भैंत आदि गावों में ग्रमीणों द्वारा अपने-अपने गांव व क्षेत्र में भांग की खेती को खुद ही नष्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार ने शुरू की अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन की तैयारियां

ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उत्तरकाशी पुलिस के नशामुक्ति अभियान में सहयोगी बन कर जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने ग्राम सभाओं नशीले पदार्थों की प्रतिबन्धित खेती का पूर्ण रुप से बहिष्कार करने की जिम्मेदारी लेते हुये पुलिस को लिखित आश्वासन दिया है।

भांग/अफीम की खेती नष्ट करते ग्रामीण

विगत 10 अक्टूबर को उक्त गांवों में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, दिनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व की टीम ने फ्लैग मार्च किया कर क्षेत्र की जनता को नशे के कारोबार को रोकने लिए जागरूक किया गया।जिसका परिणाम यह हुआ कि ग्रामीणों ने भांग और अफीम की खेती को स्वयं ही नष्ट कर दिया।इस दौरान पुलिस द्वारा कमद में स्कूली बच्चों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग कर करियर के प्रति मार्गदर्शन किया गया।

भांग/अफीम की खेती नष्ट करते ग्रामीण

बता दे कि विगत 30 सितम्बर को उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उत्तरकाशी के दूरस्थ क्षेत्र गाजणा पट्टी के सिरी व कोनगढ़ में छापेमारी कर बडे स्तर पैदा की गयी प्रतिबन्धित भांग की खेती को नष्ट किया गया था। आस-पास के  क्षेत्रों में ड्रोन से फोटो व विडियो ग्राफी भी की गयी थी।जिससे सबक लेते हुये गाजणा क्षेत्र के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मुहिम उदयन के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा की जा रही अवैध खेती के विनष्टीकरण की कार्यवाही में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रैन बसेरों में पर्याप्त सुविधाओं के पूर्ण होने के सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश।

एस0पी0,अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मुहिम उदयन के अंतर्गत जनपद में व्यापक स्तर पर भांग व अन्य नशीले पदार्थों की अवैध खेती पर लगातार विनष्टीकरण की कार्यवाही की जा रही है, अभी तक जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों मे ग्रामीणों द्वारा पैदा की गयी करीब 1300 नाली ( 26 हेक्टेयर) भू-भाग पर अवैध भांग व अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है। अवैध खेती करने वाले 22 भू-स्वामियों के विरुद्ध FIR दर्ज की गयी है। अब कुछ गांवों के ग्रामीण भी हमारे नशामुक्ति अभियान मे आगे आकर सहयोग करने लगे हैं, जो कि बेहद खुशी की बात है। मैं ऐसे ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों का स्वागत करता हूँ। इस सराहनीय कार्य के लिये सभी को बधाई देता हूँ। कुछ दूर-दराज के क्षेत्रों में अभी भी अवैध भांग व नशीले पदार्थो की अवैध खेती की सूचनायें मिल रही हैं, मैं सभी को मीडिया के माध्यम से चेतावनी देना चाहता हूँ कि सभी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों/खेती को स्वयं नष्ट कर दें, नहीं तो आपके विरुद्ध  कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई क्षेत्रों के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की।

फ्लैगमार्च के दौरान नायब तहसीलदार धौंतरी, शैलेन्द्र सिंह नाथ, उ0नि0 केदार सिंह चौहान, उ0नि0 दिलमोहन सिंह बिष्ट,उ0नि0 श्रीमती गीता, उ0नि0 सुश्रीदीप शिखा, अ0उ0नि0 मनीष कवि सहित पुलिस-प्रशासन के  अन्य अधिकारी/कर्मचारियों की टीम मौजूद रही।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी