उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमपिथौरागढ़

बेटी का प्रेमी और घराना पसन्द न आने पर पिता ने प्रेमी को मारने के लिए हायर किये सुपारी किलर।

ख़बर शेयर करें


पिथौरागढ़-एक पिता को बेटी का प्यार इतना नागवार गुजरा की उसने प्रेमी को रास्ते से हटाने का निर्णय कर डाला इस काम के लिए उसने किराये के हत्यारों को अपने साले की मदद से हायर किया।प्रेमी को ठिकाने लगाने आये शूटर ना काम रहे ।इस मामले में पुलिस ने एक शूटर समेत युवती के मामा को गिरफ्तार किया है।

देखे वीडियो क्या कहा एसएसपी पिथोरागढ़ ने।


बता दे कि सुपारी देकर हत्या की साजिश रचने के एक मामले का खुलासा करने में पिथौरागढ़ पुलिस ने सफलता पाई है। दरअसल दौला निवासी जयंत नगरकोटी ने अज्ञात व्यक्ति पर तमंचे से फायर कर जान से मारने का प्रयास करने की रिपोर्ट पिथौरागढ़ कोतवाली में दर्ज करवाई थी। जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो चौंका देने वाला सुपारी कनेक्शन सामने आया।जो किसी फिल्मी पटकथा से कम न था।

पुलिस हिरासत में आरोपी।

जयंत से पुलिस द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि पिछले कुछ दिन पहले राघव सिह (सज्जन कुमार) नाम का व्यक्ति उसके गांव ग्राम दौला मे कमरा ढुढने आया था व वादी से मेलजोल बढाने व घुमने फिरने के लिए कह रहा था ।जिसके आधार पर एसएसपी प्रियदर्शनी द्वारा एसओजी समेत पुलिस की कई टीमें तैयार कर आरोपियों को पकड़ने के लिए गाजियाबाद,नोएडा,दिल्ली और फैज़ाबाद रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  100 करोड़  की लागत से ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन लोगो को मिलेगा रोजगार ।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी

आरोपी सज्जन कुमार निवासी गाजियाबाद और नितिन पोसवाल निवासी दिल्ली दोनों को 2 दिसम्बर 2020 को गाजियाबाद ,दिल्ली गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ कर पता चला कि वादी जयंत की शिक्षा दीक्षा नोएडा मे हुई थी जहाँ से उसका प्रेम प्रसंग सुनील बेदी की पुत्री निवासी नरसिंहपुर गुडगाँव हरियाणा से शुरू हुआ । सुनील बेदी अपनी पुत्री के विवाह हेतु वादी का घर देखने पिथौरागढ आये किन्तु उन्हें जयंत का घर व रिश्ता पसन्द नही आया व अपनी बेटी को जंयत से शादी न करने को मनाते रहे । उसके न मानने पर सुनील बेदी व उनके साले नितिन कुमार पोसवाल ने वादी जयंत की हत्या करवा कर रास्ते से हटाने की योजना बनाई व नितिन कुमार पोसवाल ने अपने जीजा सुनील बेदी से पाँच लाख रूपये में जयंत की हत्या करने की बात कही व हत्या के लिए सज्जन कुमार व अंकित पाण्डे पुत्र हरीश कुमार पाण्डे निवासी कलाफरपुर मुआरागंज थाना रोनाई जिला फैजाबाद हाल खोडा कालौनी से ढाई लाख मे सौदा किया व सुनील बेदी से जयंत की फोटो प्राप्त कर 28अक्टूबर 2020 को स्विफ्ट डिजायर DL1RTC 3159 से पिथौरागढ आये व होटल स्वागत मे फर्जी आई0डी0 व नाम पते से रूके ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने कैम्प कार्यालय में उपनिषदीय दर्शन बोध नामक पुस्तक का विमोचन किया।

सज्जन कुमार, राघव सिंह बनकर ग्राम दौला मे कमरा ढुढने के बहाने गया व वादी जयंत से मिलकर उसको पिथौरागढ घुमाने व पार्टी करने का लालच दिया।लेकिन जयंत इसके लालच में नही आया।जिसके बाद सज्जन वापस घर चला गया।05 नवम्बर 2020 को नितिन कुमार पोसवाल व सज्जन कुमार व अंकित पाण्डे उसी स्विफ्ट डिजायर से जयंत की हत्या करने के उद्देश्य से पिथौरागढ आये व दिनांक- 05 से 16 नवम्बर 2020 तक जंयत की हत्या करने का मौका ढुढते रहे पर मौका नही मिला । इस दौरान अभियुक्तगण ने जंयत की गतिविधियो पर जैसे बाजार आने जाने के समय गाड़ी व दोस्तों पर रास्तो पर नजर रखी 21नवम्बर 2020 को बाखली होटल के पास से दौला जाने वाले रास्ते पर लिफ्ट मांगने के बहाने जंयत की गाडी रोककर जान से मारने की नीयत से फायर किया किन्तु फायर मिस होने पर जंयत ने पुनः तमन्चा लोड करने का मौका न देते हुए तमन्चा छीन लिया व अभियुक्त मौके से भागने से सफल रहा ।अभियुक्त सुनील बेदी व अभियुक्त अंकित पाण्डे की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।