उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की तारीख घोषित,23 जनवरी को होगा मतदान 25 जनवरी को घोषित होंगे परिणाम राज्य में हुई आचार संहिता लागू।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखंड नगर निकाय चुनावों की आरक्षण की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि 25 जनवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। 27 से 30 दिसंबर के बीच नामांकन किया जाएगा। वहीं, 31 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी  2 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बरसी आफ़त: 15 की मौत, 16 लापता – देहरादून में सबसे बड़ा कहर

उत्तराखंड में इस समय 112 निकाय हैं. इन सभी की वोटर लिस्ट भी लगभग तैयार हो चुकी है।उत्तराखंड में 13 जिले हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा निकाय उधम सिंह नगर में हैं। उधम सिंह नगर जिले में कुल 19 निकाय हैं।वहीं सबसे कम निकाय बागेश्वर जिले में हैं जिनकी संख्या मात्र तीन है।