उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालशिक्षा

रामनगर राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने वितरित किये मोबाइल टेबलेट।

ख़बर शेयर करें

रामनगर-विधायक दीवान सिह विष्ट ने राजकीय कन्या इंटर कालेज की बालिकाओं को उत्तराखंड सरकार द्वारा आदर्श अटल योजना के अंतर्गत प्रदान किये गये।विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मोबाइल टेबलेट वितरण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का मानना है, किआज की संचार क्रांति की मुख्य धारा से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी जुड़े।

उन्होंने कहा कि बच्चों की जिम्मेदारी है कि वे जहाँ कोचिंग की पढ़ाई ऑनलाइन करना व इंटरनेट के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने के लिए इस टेबलेट का उपयोग करेगे।

उन्होंने बताया कि सरकार बच्चों के खातों में 12000 हजार रुपये की धनराशि सीधे भेज रही है जिससे बच्चे टेबलेट स्वयं खरीदेंगे। अभिवाकों की जिम्मेदारी है बच्चो को सहयोग करे।भाजपा सरकार बेटी पढ़ाओ का संकल्प पूरा कर रही है।

इस अवसर पर बच्चों ने भी प्रदेश की सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया।इस दौरान विधायक मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा खण्ड शिक्षा अधिकारी बन्दना रौतेला जीजीआईसी की प्रधानाचार्या के डी माथुर, प्रेमा जोशी, ज्योति राजेन्द्र कुलाश्री, हेमा आर्या, मिनाशी नेगी , विमला शाह, रीना पांडेय, जीवन सिह नेगी आदि मौजूद रहे।