उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज के कर्मचारियों द्वारा ढिकुली गांव में डोर टू डोर जाकर वन अग्नि सुरक्षा के अंतर्गत जन जागरूक अभियान चलाया।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।शुक्रवार को ढिकुली में घर-घर जाकर ग्रामीणों को वनाग्नि सुरक्षा जागरूकता / लिविंग विद द टाइगर्स / कूड़ा निस्तारण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्पदुली रेज के स्टाफ द्वारा ग्रामीणों के साथ अग्नि से बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी एव वन अग्नि से घटना ना हो इस पर भी उनके द्वारा ऐसा होने पर मदद देने हेतु कहा गया।

वनों में आग न लगाने एवं वन क्षेत्र के समीप कुडा न जलाने की अपील की गई। वनाग्नि सुरक्षा के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 309 रेंज की सीमा से लगा होने के कारण आगन्तुको द्वारा जलती बीडी, माचिस सिगरेट आदि फेंके जाने पर भी आग लगने का खतरा बना रहता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 309 से लगे वन क्षेत्रों में विशेष निगरानी कार्य किया जाये। सभी को अवगत कराया गया कि इस वर्ष अप्रैल-मई में अत्यधिक तापमान के कारण भयानक वनाग्नि की दुर्घटनाए हुई जिसमे जान-माल की भी क्षति हुई। जिस पर ग्रामीणों द्वारा आश्वासन दिया गया किया हम अपने क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाए होने पर निकटतम चौकियों को सूचित करेगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने इण्डो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला तथा पर्यटन महोत्सव में प्रतिभाग किया।

वन एवं वन्य जीव संघर्ष सम्बन्धी न्यूनीकरण के तहत Living with Tiger theme के बारे में भी बताया गया एवं वन वन्य जीव संरक्षण तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण हेतु जागरूक किया गया। उन्हें पारिस्थितिकी तंत्र में बाघ एवं उसकी भूमिका के महत्व से अवगत कराया गया। आबादी के आस पास वन्य जीव देखे जाने पर तुरन्त विभाग को सूचित करे एवं ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग की गेेम चेंजर योजनाओं को स्वरोजगार सृजन के साथ आर्थिकी को बढ़़ावा देने वाला बताया।

जिसमें प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव जैसे पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों के लिए खतरा, स्वास्थ्य समस्याएँ, जल निकासी में बाधाएँ, विषैली गैसों का उत्सर्जन, पुनर्चक्रण की कमी आदि प्रकार के महत्त्वपूर्ण कारणों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी तथा प्लास्टि उपयोग न करने की अपील की गयी एवं प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े के बैग का उपयोग हेतु गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कृषि पर राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक ली।

इस मौके पर धर्मपाल सिंह नेगी वन दरोगा, जगदीश चन्द्र आर्या व०आ० वेस्ट वेरियर्स की टीम में कु० पूजा, खष्टी देवी, कुछ सुनीता एवं भुवन आदि लोगो ने प्रतिभाग किया गया ।