उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

जखोल फितडी मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त 01 की मौत चार घायल।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।मोरी तहसील के अंतर्गत जखोल फ़ितड़ी मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।वाहन में कुल पांच लोग सवार बताए जा रहे है।हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।सूचना पाकर पहुंची प्रशासन की टीम ने सभी का रेस्क्यू कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जन्मदिन पर सेवा और आपदा प्रबंधन में जुटे मुख्यमंत्री धामी, जनता से वर्चुअल संवाद भी

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महेंद्र यूटिलिटी UK 14CA 0592 वाहन जखोल फ़ितड़ी मार्ग पर सड़क से अनियंत्रित होकर नदी किनारे जा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हादसे में वीरपाल ग्राम  फिताडी उम्र 42 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि बाकी अन्य लोग घायल हो गए।घटना स्थल पर राहत एवं बचाओ कार्य के लिए पहुंची रेस्क्यू टीम ने घायलों और डेडबॉडी का रेस्क्यू कर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी मोरी उपचार के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर में दरिंदगी का शिकार बनी आठवीं की छात्रा, डॉग स्क्वॉड ‘टाइगर’ ने खोली गुत्थी, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।