उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

भूकंप के दो तेज झटकों से उत्तरकाशी में दहशत

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां जिला मुख्यालय एवं तहसील भटवाड़ी अंतर्गत प्रातः7:41 बजे 2.7 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए जिसके केंद्र – तिलोथ के पास एवं 8:19 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप के झटके फिर महसूस किये गए जिसका केंद्र तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में था। उक्त क्षेत्र अन्तर्गत किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि नही हुई ह लेकिन भूकंप की दहशत से लोग घरों से बाहर निकल भागे ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का जन्मदिन होगा सेवा को समर्पित, उत्सव नहीं—आपदा पीड़ितों और समाजसेवा में बिताएंगे पूरा दिन

भूकम्प का समय प्रातः- 07:41:51 IST
भूकम्प की तीव्रता- 02.07
अक्षांश: 30.73 N
देशांतर: 78.46 E
गहराई: 05 किमी0
भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील भटवाड़ी के ग्राम तिलोथ के वन क्षेत्र मे था।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने घोषित की नई प्रदेश कार्यकारिणी, युवाओं और महिलाओं को भी दी अहम जिम्मेदारी

भूकम्प का समय प्रातः- 08:18:28 IST
भूकम्प की तीव्रता- 03.05
अक्षांश: 30.85N
देशांतर: 78.60E
गहराई: 05 किमी0

भूकम्प का केंद्र बिंदु – तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में था।
रिपोर्ट।कीर्तिनिधि सजधाण,उत्तरकाशी।