उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर समाजवादी लोक मंच ने कार्यालय पर लाल झंडा फहराकर शिकागो के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाजवादी लोक मंच के कार्यालय पर लाल झंडा फहराकर शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा देश में समाजवाद को स्थापित करने के लिए संघर्षों को आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया।

मंच कार्यालय प्रातः 8 बजे वन निगम से सेवानिवृत्त गिरीश चंद्र ने झंडा फहराने के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज से लगभग 140 वर्ष पूर्व 08 घंटे का कार्य दिवस की मांग के लिए मजदूर नेताओं ने अपनी कुर्बानियां दी थीं। जिन्हें छीनने के लिए भाजपा सरकार नये लेबर कोड लेकर आयी है। जिसे मजदूर कर्मचारियों को किसी भी शर्त पर स्वीकार नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  एडवेंचर प्रेमियों की पहली पसंद बना उत्तरकाशी: खुल गए गंगोत्री नेशनल पार्क के रोमांचकारी दर्रे

मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि देश की संसद पूंजीपति तथा बहुराष्ट्रीय निगम चला रहे हैं जब तक मजदूर किसान तथा मेहनतकश वर्ग के प्रतिनिधि संसद में बहुमत के साथ मौजूद नहीं होंगे तब तक देश की जनता का जीवन बदलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवाद ही देश के मजदूर मेहनतकश व आम जनता को अच्छे जीवन एवं वास्तविक बराबरी की गारंटी दे सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  धराली में कहर बनकर टूटा आसमान, बादल फटने से खीरगंगा का रौद्र रूप — बर्बादी के सन्नाटे में गुम हो गया एक पूरा बाजार

उन्होंने ने कहा कि विदेशों से काला धन लाकर जनता को 15 लाख रुपए देने व 2 करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार जनता को हिंदू मुस्लिम के नाम पर आपस में लड़ा रही है। कश्मीर समस्या का शांतिपूर्वक समाधान प्रस्तुत करने की जगह देश में युद्ध उन्माद का वातावरण बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि भारत का पाकिस्तान के साथ युद्ध होता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान भारत और पाकिस्तान की मजदूर मेहनतकश जनता को ही उठाना पड़ेगा। अतः जनता को किसी भी शर्त पर युद्ध थोपे जाने का विरोध करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: केंद्र और राज्य सरकारें पूरी ताकत से जुटीं, राहत-बचाव में सेना से लेकर हेलीकॉप्टर तक मैदान में

सभा को उपपा नेता प्रभात ध्यानी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के चंद्र वल्लभ, कैसर राना आदि ने संबोधित किया। संचालन ललित उप्रेती ने किया।

कार्यक्रम में ललिता रावत, साहिस्ता, मुकेश जोशी, सुरेश लाल, लालता प्रसाद, जमन राम, राजेन्द्र, दिगम्बर, प्रेम राम समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।