
भावुक विदाई के साथ संपन्न हुआ समारोह, सहकर्मियों व विद्यार्थियों ने दी शुभकामनाएँ
अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)।गुरुवार को एक भावुक माहौल के बीच विद्या पीठ महाविद्यालय, गुप्तकाशी के प्राचार्य प्रोफेसर प्रताप सिंह जगवान अपने लंबे और प्रेरणादायी शिक्षण जीवन के बाद सेवानिवृत्त हुए। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने अधिकांश समय अपने गृह क्षेत्र अगस्त्यमुनि में रहकर क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कार और जीवन मूल्यों की दिशा दी।
प्रो. जगवान ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर संस्कार, अनुशासन और समाज सेवा की भावना को भी विकसित किया। आज उनके सैकड़ों शिष्य देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत होकर समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दे रहे हैं।
सेवानिवृत्ति अवसर पर आयोजित समारोह में सहकर्मियों, विद्यार्थियों और परिजनों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने भगवान बद्रीविशाल और भगवान केदारनाथ से उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




