
रामनगर। आगामी 22 अगस्त को अग्रवाल सभा कार्यसमिति के होने वाले चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शनिवार तक 15 सदस्यीय कार्यसमिति के लिए चुनाव अधिकारी को 31 नामांकन प्राप्त हुए। कुल 2,459 मतदाताओं में से 46 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था।
निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल सभा की पांचवर्षीय कार्यसमिति के चुनाव की प्रक्रिया के लिए 30 व 31 जुलाई को निवर्तमान कार्यकारिणी के मंत्री वेद प्रकाश बंसल द्वारा विभिन्न व्यक्तियों ने 46 नामांकन पत्र प्राप्त किए थे। शुक्रवार व शनिवार को कुल 31 लोगों अजय गोयल, शलभ मित्तल, विनोद अग्रवाल, अर्पित कोठीवाल, अनिल कसेरे, ऋषि गुप्ता, तुषार अग्रवाल, सुभाष मारवाड़ी, आकाश अग्रवाल, लव टर्रे, ऋषि अग्रवाल, अनुज गोयल, पियूष गोयल, प्रखर मित्तल, ऋतिक अग्रवाल, राजेंद्र कुमार मित्तल, अतुल कुमार अग्रवाल, आशीष मित्तल, अमित गोयल, राकेश अग्रवाल, पंकज सिंघल, विकास अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अंकित बंसल, सौरभ गोयल, ज्योति अग्रवाल, गौरव गर्ग, ईशान अग्रवाल द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 5 अगस्त को नामांकन वापसी के पश्चात 22 अगस्त को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान के बाद मतगणना की जाएगी। जिसके बाद उसी दिन चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







