
रामनगर।नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर अपनी तेज़ और स्मार्ट कार्रवाई से साबित कर दिया कि जनता की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। रामनगर में हुई अपहरण की वारदात का पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया। अपहृत युवक राधा मोहन सकुशल बरामद किया गया और वारदात में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना की सूचना सुबह करीब 10:18 बजे डायल-112 पर मिली। हरियाणा निवासी दीपक पुत्र माहवीर सिंह ने बताया कि उनके भाई राधा मोहन को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने देवी दयाल बिल्डिंग के पास से जबरन वाहन में डालकर ले गए।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मंजुनाथ टी.सी. ने त्वरित संज्ञान लिया और सभी अधिकारियों को नाकाबंदी, बैरियर चेकिंग और संदिग्ध वाहनों की तलाश के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया।
पुलिस की सतर्कता का नतीजा यह रहा कि हल्दुआ चेकपोस्ट पर संदिग्ध XUV वाहन (HR26FH9594) को रोक लिया गया। वाहन में मौजूद सभी 8 आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में लिया गया और अपहृत युवक राधा मोहन को सुरक्षित बरामद किया गया।
हिरासत में लिए गए आरोपी:
- महित, पुत्र जोगेन्द्र, भिवानी
- प्रियांशु, पुत्र जोगेन्द्र, भिवानी
- निखिल, पुत्र वीरेंद्र सिंह, भिवानी
- साहिल, पुत्र अनिल, कैथल
- अनिल कुमार, पुत्र बलवंत सिंह, भिवानी
- सोमवीर, पुत्र मेघराज, बहल
- रोबिन, पुत्र संदीप, बोंदमला
- गौरव, पुत्र राकेश कुमार, महेन्द्रनगर
SSP मंजुनाथ टी.सी. ने टीम की प्रभावी और त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों को कानून के कठघरे तक पहुँचाना और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि जब कानून व्यवस्था पर तेज़, सटीक और समन्वित प्रतिक्रिया दी जाती है, तो अपराधी कहीं भी छिप नहीं सकते।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




