उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

अपात्र राशन कार्ड धारक अपने-अपने राशन कार्ड तत्काल सरेंडर करें- पूर्ति निरीक्षक,रामनगर

ख़बर शेयर करें

रामनगर।जिलाधिकारी नैनीताल के आदेशों के अनुसार रामनगर शहरी क्षेत्र के सफेद / गुलाबी कार्ड धारको का घर-घर जाकर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत बंबाघेर,मोती महल से हो चुकी है।

उपरोक्त जानकारी देते हुऎ शहरी क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक कमल तिवारी ने बताया है की जिलाधिकारी नैनीताल के आदेश अनुसार सफेद एवं गुलाबी कार्डों का सत्यापन अभियान चल रहा है।रामनगर शहरी क्षेत्र में 15,790 राशन कार्ड सफेद रंग के हैं। जिनके 73,400 यूनिट है। जबकी गुलाबी राशन कार्डों की संख्या 2,811एवं यूनिटो की संख्या11,433है।
पूर्ति निरीक्षक ने बताया है कि सत्यापन अभियान प्रत्येक वार्ड में किया जा रहा है जो राशन कार्ड धारक इस श्रेणी में नहीं आता है वह अपने -अपने राशन कार्डों को पूर्ति निरीक्षक कार्यालय कक्ष संख्या 10 तहसील परिसर रामनगर में जमा कर दे। सत्यापन अभियान में यदि सफेद एवं गुलाबी राशन कार्ड अपात्र पाया गया तो विभाग उसके बिरुद्ध समुचित कार्यवाही करेेगा। सत्यापन अभियान में पूर्ति निरीक्षक कमल तिवारी,दीप चंद बेलवाल,कर निरीक्षक लता पाठक, सर्वे लेखपाल शुभम, सुश्री कोमल,युगल किशोर,मोहित,संजय मनराल, ललन मियां, श्रीमती पिंकी, को अभियान में शामिल किया गया है।