उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

अब जनता को सीधे मिलेगा जीएसटी का फायदा — सात दिन में रिफंड, तीन दिन में रजिस्ट्रेशन।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।आम जनता और कारोबारियों के लिए राहत की बड़ी खबर — अब जीएसटी (GST) रिफंड सिर्फ सात दिन में मिलेगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तीन दिन में पूरी होगी। इससे न केवल कारोबारियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ पहुंचेगा।रामनगर के एक प्रतिष्ठित रिसॉर्ट में आयोजित राज्य कर विभाग की बैठक में जीएसटी 2.0 को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में राज्य कर अधिकारी, व्यापार मंडल प्रतिनिधि, टैक्स एडवोकेट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, होटल एसोसिएशन सदस्य और कई नामी व्यवसायी मौजूद रहे।

बैठक में राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर राकेश वर्मा, जॉइंट कमिश्नर हेमा बिष्ट, डिप्टी कमिश्नर विनय ओझा, असिस्टेंट कमिश्नर हल्द्वानी अनिल चौहान, नैनीताल के असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश द्विवेदी, काशीपुर के डिप्टी कमिश्नर संतोष जी, तथा रामनगर के असिस्टेंट कमिश्नर अनिल सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों में शुद्धता और सुरक्षा प्राथमिकता: सीएम धामी के निर्देश पर FDA ने किया मिलावटखोरों के खिलाफ दूसरा चरण शुरू।

सरकार का नया प्राइस मॉनिटरिंग सिस्टम

एडिशनल कमिश्नर राकेश वर्मा ने बताया कि टैक्स कटौती का फायदा अक्सर बीच में अटक जाता है और उपभोक्ता तक नहीं पहुंच पाता। इसे रोकने के लिए सरकार ने प्राइस मॉनिटरिंग सिस्टम लागू करने की तैयारी की है, जिससे टैक्स घटने का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे।

जॉइंट कमिश्नर हेमा बिष्ट ने कहा कि पिछले वर्ष जीएसटी कलेक्शन 22 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, जो इस टैक्स सिस्टम की स्थिरता और भरोसे को दर्शाता है।

जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड ग्रोथ

डिप्टी कमिश्नर विनय ओझा ने बताया कि सरकार जीएसटी प्रक्रिया को और सरल बनाने तथा टैक्स रेट्स को दो हिस्सों — स्टैंडर्ड रेट और मेरिट रेट — में बांटने पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मानव और वन्यजीव के सह-अस्तित्व का संदेश — डुंडा में निकली जागरूकता रैली

इंडस्ट्री का वादा और सरकार का भरोसा

असिस्टेंट कमिश्नर अनिल सिन्हा ने कहा कि कई उद्योगों ने सार्वजनिक रूप से वादा किया है कि वे रेट कटौती का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएंगे।

वहीं राज्य कर निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि इस बार शिकायतें कम होने की उम्मीद है और इससे घरेलू खपत व राजस्व दोनों में वृद्धि होगी।

क्यों जरूरी है प्राइस मॉनिटरिंग?

असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश द्विवेदी और अनिल चौहान ने कहा कि टैक्स कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पूरी तरह पहुंचे, इसके लिए फील्ड ऑफिसर्स को डेटा मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।डिप्टी कमिश्नर संतोष ने कहा कि सरकार अब टैक्स सिस्टम को पूरी तरह पारदर्शी और उपयोगकर्ता अनुकूल बनाने पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खाली मैदान में मिली सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका से सनसनी

अधिकारियों का हुआ सम्मान

बैठक के अंत में रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन की ओर से सभी अधिकारियों का मेमेंटो और बुफे देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर एडवोकेट पूरन चंद्र पांडे, शिव शंकर, सनथ अग्रवाल, प्रबल बंसल, फिरोज अंसारी, गौरव गोला, मनु अग्रवाल, लइक अहमद, विशाल रस्तोगी, रोहित माहेश्वरी, संजीव अग्रवाल, फैजुल हक, शोभित अग्रवाल, मनोज बिष्ट, गुलरेज रजा, सागर भट्ट, मनोज अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।