
श्रीनगर (पौड़ी)। लंबे समय से गंगा दर्शन क्षेत्र के लोगों में दहशत फैलाने वाला गुलदार शनिवार सुबह वन विभाग के पिंजरे में फंस गया। बताया जा रहा है कि यही वही गुलदार है जिसने बीते दिनों तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर पूरे इलाके को भयभीत कर दिया था।
गुलदार की बढ़ती धमक और हमलों की वजह से वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी तेज़ करते हुए गौशाला क्षेत्र के पास एक पिंजरा लगाया था। कई दिन की कड़ी निगरानी और सूझबूझ के बाद आखिरकार शनिवार को यह खतरनाक शिकारी उसी पिंजरे में फंस गया।
गुलदार के पकड़ में आने की खबर से इलाके में राहत की लहर दौड़ गई। लोगों ने चैन की सांस ली, लेकिन वन विभाग अब भी सावधानी की अपील कर रहा है। विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि एक गुलदार पकड़ा गया है, मगर खतरा अभी टला नहीं है — क्योंकि आसपास के जंगलों में अन्य वन्यजीवों की मौजूदगी बनी हुई है।
वन विभाग की टीम गुलदार को पौड़ी स्थित वन कार्यालय ले गई है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों और वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम उसका परीक्षण करेगी। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि गुलदार अचानक आक्रामक क्यों हुआ? क्या उसके पीछे कोई बीमारी, चोट या मानसिक दबाव था?
वन विभाग की चेतावनी:
अकेले सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें
खासकर अंधेरे या घने पेड़ों वाले स्थानों में ना जाएं
बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न निकलने दें
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







