उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

आदर्श ग्राम सभा डुंडा में ध्याणी मिलन महोत्सव का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

पारंपरिक कलश यात्रा और मां रेणुका को चांदी का ढोल भेंट

उत्तरकाशी।आदर्श ग्राम सभा डुंडा में 1 सितंबर से ध्याणी मिलन महोत्सव की शुरुआत हुई। गांव की ध्याणियों ने पारंपरिक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत करते हुए कलश यात्रा निकाली। ढोल-नगाड़ों की गूंज और उत्साह से भरे कदमों ने पूरे गांव का माहौल आध्यात्मिक और उल्लासमय बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वाद बनाम सेहत : फास्ट फूड आज का स्वाद, कल की बीमारी!

श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत इस अवसर पर ग्राम सभा की ध्याणियों ने मां रेणुका के प्रति आस्था प्रकट करते हुए सामूहिक रूप से चांदी का ढोल भेंट किया। यह अनूठी भेंट गांव की धार्मिक आस्था और सामूहिक एकजुटता का प्रतीक बनी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आपदा: चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कहर, 5 की मौत – 11 लोग अब भी लापता

कार्यक्रम का भव्य समापन 2 सितंबर 2025 को होगा, जिसमें विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारंपरिक नृत्य और धार्मिक अनुष्ठान महोत्सव को अविस्मरणीय बनाएंगे।

ग्राम सभा के जनों ने मां रेणुका से प्रार्थना की कि गांव की बेटियां हमेशा स्वस्थ रहें, परिवार का गौरव बढ़ाएँ और जीवन में सफलता के शिखर तक पहुँचें।

यह भी पढ़ें 👉  उफनते गदेरे में बहा विधायक का गनर, SDRF ने बचाई जान – वीडियो वायरल

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।