उत्तराखंडगढ़वालचमोली

आपदा ग्रस्त गांवों में दूसरे दिन भी जारी रेस्क्यू अभियान, राहत की सांस – मौसम साफ

ख़बर शेयर करें

चमोली।कुंतरी और धूर्मा गांव आपदा प्रभावित इलाकों में मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए दूसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान तेज़ी से जारी है। पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

कुंतरी लगा फाली में भी राहत-बचाव कर्मियों की बड़ी संख्या सक्रिय है। मलबे को हटाकर लापता लोगों की तलाश की जा रही है, वहीं डॉग स्क्वॉड टीम भी खोजबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मौत बनी आसन नदी: ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 14 मजदूरों के सैलाब में बहने की दर्दनाक कहानी।

राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि मौसम साफ बना हुआ है और रात भर बारिश नहीं हुई। इससे बचाव कार्यों की गति और तेज हो गई है तथा लोगों को उम्मीद की नई किरण मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना।

चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में आपदा राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। पुलिस के मुताबिक अब तक एक शव बरामद किया जा चुका है, जबकि दो ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मौके की स्थिति पर चमोली के डीएम और एसपी लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आपदा से जुड़ी हर जानकारी पर पैनी निगाह रखे हुए हैं। इस बीच नंदप्रयाग–नंदानगर मार्ग अभी भी बाधित है, जिसे जल्द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दीदी की डांट से नाराज़ होकर घर से निकला नाबालिग, 24 घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाला