
मिस्बाहुल उलूम एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट ने सौंपी 50 राहत किट और नगद सहायता
रामनगर।देश के कई राज्यों—हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर समेत उत्तराखंड—में आई भीषण आपदा ने सैकड़ों परिवारों को बेघर और प्रभावित कर दिया है। जनधन की भारी हानि के बीच अब समाजसेवी संगठन आगे आकर मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं।

इसी कड़ी में मिस्बाहुल उलूम एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट, रामनगर ने जन सहयोग से जुटाई गई राहत सामग्री आपदा प्रभावितों तक पहुँचाने की पहल की। शनिवार को ट्रस्ट ने 22 किलो खाद्य सामग्री की 50 किट और 5000 रुपये की नगद सहायता लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों को सौंपी।
यह राहत सामग्री लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब, गिरिजा देवी मंदिर समिति, राज्य सेनानी मंच और ट्रस्ट के संयुक्त अभियान के तहत एकत्र की गई। मदद का यह सिलसिला लगातार जारी है ताकि आपदा की मार झेल रहे परिवारों को समय पर राहत पहुँचाई जा सके।

राहत सामग्री वितरण के अवसर पर शहर काजी गुलाम मुस्तफा नईमी, हाजी मुमताज (सज्जन अंसारी बिरादरी के सदर), मास्टर गौहर अली, मोहम्मद हनीफ, दिलशाद, मोहम्मद युशूफ, जदिर, नूर इस्लाम, मेहताब अली, बाबू भाई, अखलाक, ताज मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ़्ती आरिफ, आफताब आलम, प्रभात ध्यानी, टी.के. खान, इन्द्र सिंह मनराल, मोहन तिवारी, जितेन्द्र सिंह विष्ट, गुलाम मुस्तफा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







