
देहरादून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और राहत कार्यों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के इस अहम दौरे से राज्य में आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर व्यवस्था समयबद्ध और सटीक तरीके से सुनिश्चित हो।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा— “प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष जुड़ाव रहा है। आपदा के इस कठिन दौर में उनका निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन हमें मिल रहा है। उनके आगमन से राहत एवं पुनर्वास कार्यों को और गति मिलेगी।”

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा उत्तराखंड की उम्मीदों को नई ताकत देने वाला साबित होगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







