उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण,गंगोत्री–यमुनोत्री मार्ग पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र का दौरा, ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।गंगोत्री–यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का गुरुवार को अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने स्थलीय निरीक्षण किया। धरासू बैंड से लेकर रानाचट्टी तक उन्होंने मार्ग और चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, चेहरा बुरी तरह नोचा, इलाके में भालू और गुलदार की बढ़ी गतिविधि से दहशत

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने रानाचट्टी और स्यानाचट्टी में ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली विस्फोट पर जताया गहरा दुख, राज्य की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने के दिए सख्त निर्देश

इस दौरान उन्होंने यमुना नदी में चल रहे चैनलाइजेशन कार्य का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को तकनीकी रूप से मजबूत व समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थापना दिवस पर प्रगतिशील भोजन माताओं ने उठाई आवाज़, दशकों की उपेक्षा पर किया प्रदर्शन।

निरीक्षण के मौके पर एसडीएम बृजेश तिवारी, मास्टर ट्रेनर मस्तान भंडारी सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी