उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

आयकर पोर्टल की खामियों से करदाता परेशान, समयसीमा बढ़ाने की उठी मांग

ख़बर शेयर करें

रामनगर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर तय है, लेकिन पोर्टल की लगातार तकनीकी खामियों ने करदाताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल पर रिटर्न से जुड़ी कई रिपोर्ट डाउनलोड नहीं हो पा रही हैं, जिससे करदाता और टैक्स प्रोफेशनल्स दोनों ही परेशान हैं।

रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन पाण्डेय का कहना है कि अंतिम तारीख नजदीक आते ही पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ियां और तेज़ी से सामने आ रही हैं। रिटर्न दाखिल करना करदाताओं के लिए चुनौती बन चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर उल्लुओं की सुरक्षा संकट में! कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट।

वहीं, एसोसिएशन के उपसचिव मनु अग्रवाल ने बताया कि आयकर विभाग ने पोर्टल की खामियों को स्वीकार किया है और सुधार का प्रयास भी कर रहा है, लेकिन समाधान की समयसीमा स्पष्ट नहीं है। इसके साथ ही, आधार पोर्टल में भी तकनीकी दिक्कतें सामने आ रही हैं। उपयोगकर्ता न केवल अपडेट में देरी बल्कि कई बार अनुरोध अस्वीकृत होने की शिकायत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज की शुभकामनाएँ

लगातार हो रही भीषण बारिश ने भी करदाताओं की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं। खराब मौसम और मार्ग बाधित होने की वजह से लोग दफ्तर तक नहीं पहुंच पा रहे। ऐसे हालात में टैक्स बार एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से 15 सितंबर की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट, हड्डी रोग व ईएनटी सर्जन की तैनाती की मांग तेज़ — जनता ने दी आंदोलन की चेतावनी

विशेषज्ञों का कहना है कि समयसीमा नजदीक आने के बावजूद पोर्टल की खामियां दूर नहीं हुईं तो बड़ी संख्या में करदाता समय पर रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे, जिससे उन पर पेनाल्टी का बोझ भी पड़ सकता है।