उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

उत्तरकाशी:फुल्यार मेले में बड़ा हादसा – छत की रेलिंग टूटी, 20 लोग घायल।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।उत्तरकाशी ज़िले के डुंडा विकासखंड के अंतर्गत गाजणा पट्टी के कुमारकोट गांव में आयोजित फुल्यार मेला बीते सोमवार की शाम को अचानक अफरातफरी का कारण बन गया। मेले के दौरान एक आवासीय भवन की छत पर खड़े ग्रामीणों और बच्चों की भीड़ के बीच अचानक रेलिंग टूट गई, जिससे करीब 20 लोग नीचे गिरकर घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत में विकास की नई इबारत : मल्टीस्टोरी पार्किंग, आईएसबीटी, वेडिंग डेस्टिनेशन और शारदा कॉरिडोर से बदलेगा भविष्य – सीएम धामी
देखिए वीडियो।

घटना में सबसे अधिक बच्चे घायल हुए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ, बाइक रैली से दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश।


ज्येष्ठ प्रमुख सरिता राणा और सामाजिक कार्यकर्ता अब्बल सिंह ने बताया कि 8 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश हायर सेंटर रेफ़र किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिपुरा और बाजपुर से सीधे कार्बेट पार्क तक: दो अनाथ हाथियों की नई यात्रा

ग्रामीणों का कहना है कि अगर रेलिंग टूटने के समय भीड़ और ज्यादा होती, तो हादसा और बड़ा हो सकता था।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि साजवान,उत्तरकाशी