उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

उत्तरकाशी की बेटी दिव्याज्योति बिजल्वाण करेंगी ब्राजील में भारत का प्रतिनिधित्व

ख़बर शेयर करें

COP सम्मेलन से जुड़ा है अंतरराष्ट्रीय आयोजन — मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई, कहा “पूरा उत्तराखंड गर्वित”

उत्तरकाशी। देवभूमि उत्तराखंड की होनहार बेटी दिव्याज्योति बिजल्वाण ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। जनपद उत्तरकाशी की रंवाई घाटी के पोरा गांव की निवासी दिव्याज्योति आगामी 6 से 8 नवंबर को ब्राजील के फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पारा, बेलेम में होने वाले COY20 (Conference of Youth) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  गोवर्धन पूजा पर सीएम धामी ने की गौ माता की पूजा,बोले, गौ-संवर्धन आत्मनिर्भरता और संस्कृति का प्रतीक

यह प्रतिष्ठित सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP) से जुड़ा एक अंतरराष्ट्रीय मंच है, जिसमें दुनिया भर के युवा जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार साझा करेंगे और पर्यावरण संरक्षण के समाधान तलाशेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बर्फीली हवाओं के बीच भक्तों ने देखा दिव्य क्षण, जब बंद हुए श्री केदारनाथ धाम के कपाट

इस उपलब्धि पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर दिव्याज्योति और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि “दिव्या की यह उपलब्धि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। राज्य सरकार हर संभव सहयोग देगी।”

यह भी पढ़ें 👉  अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका: उत्तराखंड में निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण जल्द शुरू।

वहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने भी दिव्याज्योति की सफलता को देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।दिव्याज्योति, गुरु प्रसाद बिजल्वाण की सुपुत्री हैं और उन्होंने अपने गांव, जनपद तथा प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।