
सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, पोषाहार की गुणवत्ता पर हुई चर्चा
उत्तरकाशी।उत्तरकाशी जिले के डुण्डा विकासखंड के ग्राम कुराह में जन चेतना मंच रानीखेत के तत्वावधान में लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु एक विशेष जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण जनता को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना था।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने अपने-अपने विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
बाल विकास परियोजना की सेक्टर सुपरवाइजर अर्जुना चौहान ने विभागीय योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। इसी दौरान आरती देवी की गोदभराई की रस्म भी हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।

शिविर में टीएचआर (टेक होम राशन), कुक्ड फूड की गुणवत्ता और राशन सामग्री की एक्सपायरी तिथि जैसे विषयों पर चर्चा की गई। लोगों को जागरूक किया गया कि वे पोषाहार की पौष्टिकता और पैकिंग तिथि पर विशेष ध्यान दें।
जन चेतना मंच के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनमोल सिंह बिष्ट ने बाल विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों से अपील की कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामवासियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्री कमला देवी का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







