उत्तराखंडदेहरादून

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने जताई संवेदना, राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारियों को भी मिला सम्मान, नियुक्तियों में मिला आरक्षण का लाभ

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सेना,  SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कहर बनी बारिश: कोटद्वार में पहाड़ी से गिरा बोल्डर, बोलेरो चकनाचूर, दो की मौत

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।